नई दिल्ली, 28 दिसम्बर। राजस्थान में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि रिकार्ड की गई है और साथ ही कोहरे में कमी आयी है।
अगले 24 से 48 घंटे के बीच न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राज्य के उत्तर-पश्चिम भागों में आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और अगले 48 घंटों के दौरान गंगानगर- हनुमानगढ और आस-पास के इलाकों में एक या दो स्थानों पर बूंदा-बांदी हो सकती है।
31 दिसंबर से एक बार फिर तापमान में कमी आ सकती है और राज्य के उत्तरी भागों में घना कोहरा बढ़ सकता है।