बिलासपुर, 05 नवम्बर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) कंपनी स्तर पर बीएमएस (BMS) नहीं बल्कि एचएमएस (BMS) नम्बर एक की पोजिशन पर है। क्योंकि सिंगल मेंबरशिप वेरिफिकेशन (Single membership verification) का परिणाम एचएमएस के पक्ष में गया है।

अगस्त में सदस्यता सत्यापन के जो परिणाम आए, वो मल्टीपल सदस्यता के हैं। सिंगल मेंबरशिप का जो रिजल्ट है इसके अनुसार हिंद मजदूर सभा (HMS) को 7240 सदस्यों का समर्थन मिला है। जबकि भारतीय मजदूर संघ (BMS) से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) के पक्ष में 7100 सदस्य गए हैं। इस लिहाज से एसईसीएल में एचएमएस टॉप पर है। सिंगल मेंबरशिप में एटक को 4758 और इंटक को 3768 सदस्यों का समर्थन मिला है।

सदस्यता सत्यापन के दौरान एसईसीएल के 17 क्षेत्रों में मैनपावर 36,297 रहा। इसके मुकाबले चारों यूनियन के पक्ष में सदस्यों का आंकड़ा 48,167 का रहा। यानी मैनपावर से 11,870 सदस्य अधिक रहे। दरअसल पूरे कोल इंडिया में एसईसीएल में ही मल्टीपल सदस्यता प्रावधान है। जबकि अन्य अनुषांगिक कंपनियों में सिंगल मेंबरशिप सत्यापन होता है।

यहां बताना होगा इसी साल अगस्त में मल्टीपल सदस्यता सत्यापन के परिणाम आए थे। इसमें अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ 13,918 सदस्य के आंकड़े के साथ पहले स्थान पर था। कंपनी स्तर पर सदस्यता के मामले में 2023 तक सिरमौर रहने वाले हिंद मजदूर सभा का दूसरे स्थान पर खिसक गया था। एचएमएस को 13,704 सदस्यों का समर्थन मिला। इस लिहाज से बीएमएस ने एचएमएस पर 214 सदस्यों की बढ़त बनाई। 10,784 के साथ एटक तीसरे और 9,761 के आंकड़े के साथ इंटक चौथे नम्बर पर रहा। पहली बार टॉप पर आने के बाद बीएमएस ने जमकर जश्न बनाया था। बिलासपुर में बकायदा विजय रैली भी निकाली गई थी।

  • Website Designing