भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL), सिंगरौली स्थित एनसीएल मुख्यालय में “सिंगरौली इंडस्ट्रियल समिट 2024” (Singrauli Industrial Meet) का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मध्य प्रदेश) श्रीमती राधा सिंह मौजूद रहीं।

राधा सिंह ने कह कि इस समिट का उद्देश्य सिंगरौली क्षेत्र की औद्योगिक क्षमता का दोहन करना है। सिंगरौली के सतत और समग्र विकास के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। यह बैठक इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और हम सभी को एकजुट होकर इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए।

साथ ही विधायक, देवसर राजेंद्र मेश्राम, एपीसीसीएफ/आईएफओएस, भोपाल एच. एस. मोहंता, सदस्य सचिव, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भोपाल, अच्युत आनंद मिश्रा, जिला अधिकारी, (सिंगरौली), चंद्रशेखर शुक्ला, सीएमडी, एनसीएल, बी. साईराम, पुलिस अधीक्षक (सिंगरौली), श्रीमती निवेदिता गुप्ता, निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, एनटीपीसी, रिलायंस, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमईआईएल सोनभद्र, एमपीआईडीसी, एमपीएसटीडीसी, ग्रासिम इंडस्ट्री रेणुकूट, अमेलिया कोल माइनिंग के प्रतिनिधियों एवं एनसीएल जेसीसी सदस्य एवम् सीएमओएआई महासचिव उपस्थित रहे।

साथ ही एनसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों/इकाइयों से महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

  • Website Designing