नई दिल्ली, 07 सितम्बर। भारतीय मजदूर संघ (BMS) के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री बिनय कुमार सिन्हा ने कोल प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही केन्द्रीय नेतृत्व को भी घेरा है।
इसे भी पढ़ें : BMS कोल प्रभारी रेड्डी ने कोयला मंत्री से की भेंट, क्या 11वें वेतन समझौते पर हुई चर्चा?
दरअसल भारतीय मजदूर संघ के फेसबुक पेज (Facebook Page) पर कोल प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी द्वारा कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से की गई मुलाकात संबंधी तस्वीर के साथ पोस्ट की गई है। इस पोस्ट में बताया गया है कि श्री रेड्डी ने कोयला मंत्री से मुलाकात कर आग्रह किया है कि दशहरा से पहले कोल इंडिया, एनएलसीआईएल एवं एसीसीएल में नियोजित ठेका श्रमिकों को न्यूनतम 10 हजार रुपए बोनस का भुगतान किया जाए। पोस्ट के अनुसार कोयला मंत्री ने संबंधित कंपनियों के अधिकारियों से चर्चा करने और उचित निर्देष जारी करने आश्वस्त किया है।
इस पोस्ट पर बिनय कुमार सिन्हा ने कमेंट लिखा है, जो इस प्रकार है :
“भारतीय मजदूर संघ के सभी उद्योग प्रभारी अब उद्योगों के महामंत्री का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। मंत्रियों से अकेले मिलकर महामंत्रियों को निष्क्रिय करने का प्रयास हो रहा है। केन्द्रीय नेतृत्व मूकदर्शक बनकर अपने दायित्व से मुकर रहा है। यदि ठेका मजदूर की समस्याओं के लिए वास्तविक चिन्ता श्रीमान को है तो ठेका मजदूर संघ के महामंत्री को भी इस मंत्री मिलन में शामिल करना चाहिए। बोनस एक बहाना है दूसरा कोई निशाना है।”
यहां बताना होगा कि 11 अगस्त को इस्तीफा देने से पहले श्री सिन्हा ने कोल इंडिया (CIL) चेयरमैन को एक पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि सीआईएल प्रबंधन द्वारा संगठन के कोल प्रभारी एवं उप प्रभारी से सीधे तौर पर कोई पत्राचार नहीं किया जाए और न ही किसी समिति इत्यादि में नियुक्ति के लिए कोई नामांकन मांगा जाए।
पत्र में कहा गया था है कि संगठन के औद्योगिक प्रभारी और उप प्रभारी की भूमिका संगठन के कोल फेडरेशन यानी अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) के संगठनात्मक कामकाज के पर्यवेक्षी के तौर पर होती है। उनका कोल इंडिया प्रबंधन से कोई लेना-देना नहीं होता। ABKMS के महामंत्री द्वारा ही कोल इंडिया प्रबंधन के साथ संवाद किया जाएगा।
श्री सिन्हा के इस पत्र को के. लक्ष्मा रेड्डी की अहमियत कम करने वाला बताया गया था। पत्र लिखने के कुछ दिनों बाद 11 अगस्त को बिनय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय महामंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा का कारण स्वास्थ्यगत बताया था।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …