नई दिल्ली, 01 जून। बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कश्मीरी पंडित दुखी हैं और उनकी एक ही मांग है कि उनको आतंकवादियों से सुरक्षा दी जाए। वे हिम्मत करके कश्मीर में बसे थे लेकिन उनके साथ वही हो रहा है जो 90 के दशक में हुआ था। उन्हें चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है, घरों में घुसकर मारा जा रहा है।
श्री केजरीवाल ने कहा कि जब वे इसका विरोध करते हैं तो उनकी अवाज़ को दबाया जाता है। इसी साल 16 कश्मीरी पंडितों को चुन-चुनकर मारा गया। कश्मीरी पंडित वापस कश्मीर में आना चाहते हैं। वह उनकी जन्मभूमी है लेकिन वे दूसरे राज्य में जाने को मजबूर हैं।
When Kashmiri Pandits try to raise their voice against it, their voices are suppressed.16 Kashmiri Pandits have been killed this year. I demand that high-level security should be given to them. I appeal to GoI that we've to work together to re-establish them in Kashmir: Delhi CM pic.twitter.com/w6kpxNwnmZ
— ANI (@ANI) June 1, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …