कार निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी सबसे पहली फुली इलेक्ट्रिक कार स्कोडा इनयाक आईवी का आधिकारिक वर्ल्ड प्रीमियर जल्द ही करने वाली है। इसे लेकर कंपनी ने इस कार का टीजर कैंपेन शुरू कर दिया है। स्कोडा ने इस इलेक्ट्रिक कार की कुछ और टीजर इमेज जारी की हैं।
As we get closer to the World Premiere of the All-New ŠKODA ENYAQ iV we’re excited to give you a first look at our all-electric SUV.
Learn more: https://t.co/rpKcmffMGa pic.twitter.com/eY3s33WBhG
— ŠKODA UK (@SKODAUK) August 12, 2020
आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले भी इस कार की टीजर इमेज जारी की थीं। कंपनी द्वारा जारी इन तस्वीरों में इस कार की फुली-एलईडी मेट्रिक हेडलाइट को दिखाया गया है। इसके डिजाइन और स्टाइलिंग की बात करें तो इसकी हेडलाइट और टेललाइट स्कोडा की अन्य कारों से काफी मिलती-जुलती है।
कंपनी का कहना है कि इस कार पर नवीनतम डिजाइन तकनीक का पालन किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार चलाने में मजेदार होगी। कंपनी ने बताया कि विश्व की सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
ऐसे में स्कोडा ऑटो भी भविष्य में इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना तैयार बना रही है। स्कोडा ने कहा है कि इस कार को डायनामिक डिजाइन दिया गया है। साथ ही यह एसयूवी स्पेस प्रदान करने में भी काफी बेहतर है। एसयूवी में बड़े पहिये हैं और ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है।
कंपनी ने बताया कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है इसलिए इसमें बड़ी फ्रंट ग्रिल नहीं दी गई है। हालांकि, इसमें कंपनी का सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल दिया गया है। कंपनी अपनी नई कारों में एमएलबी आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया है।
माना जा रहा है कि इस कार में रियर व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है और इस कार में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस कार में 82-किलोवॉट ऑवर की बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो कि 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
स्कोडा इस इलेक्ट्रिक कार का ऑल व्हील ड्राइव वर्जन भी लाने का विचार बना रही है, हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि इस कार के आधिकारिक खुलासे से पहले इसके और भी टीजर जारी किए जा सकते हैं।