एक जनवरी से महंगी हो जाएंगी स्कोडा की गाड़ियां

स्कोडा ऑटो ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह एक जनवरी से अपनी सभी प्रोडक्ट्स प्रोडक्ट रेंज की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी। कंपनी इंडियन मार्केट में Kushaq, Kodiak और Octavia समेत अन्य मॉडल की बिक्री करती है।

लागत में वृद्धी के बाद कई ऑटोमोबाइल कपंनियां अपनी कारों की कीमतों में अगले साल जनवरी से बढ़ोतरी करने का ऐलान कर चुकी हैं।

स्कोडा ऑटो ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह एक जनवरी से अपनी सभी प्रोडक्ट्स प्रोडक्ट रेंज की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी। कंपनी इंडियन मार्केट में Kushaq, Kodiak और Octavia समेत अन्य मॉडल की बिक्री करती है।

स्कोडा ऑटो ब्रांड के डायरेक्टर जैक हॉलिस  ने एक बयान में कहा कि एक जनवरी, 2022 से कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने जा रही है, इसकी मुख्य वजह इनपुट लागतों में हो रही वृद्धि और ऑपरेशनल कॉस्ट का लगातार बढ़ना है।

उन्होंने कहा कि मैक्रो-इकोनॉमिक चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि इस बढ़ोतरी का प्रभाव ग्राहकों पर कम से कम हो। पिछले एक साल में कच्चे माल जैसे स्टील, एल्युमीनियम, कॉपर और कीमती धातुओं में लगातार वृद्धि हुई है, जिससे ऑटोमोबाइल निर्माताओं ने मॉडल की कीमतें बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है।

स्कोडा पहली कंपनी नहीं है, जो जनवरी से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने जा रही है। मारुति सुजुकी इंडिया , टाटा मोटर्स , टोयोटा किर्लोस्कर मोटर  और होंडा कार्स  जैसे कई कार निर्माता पहले ही अगले महीने से वाहनों की कीमतों में वृद्धि का संकेत दे चुके हैं।

  • Website Designing