उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन कर रहे केंद्र के कृषि कानून विरोधियों को कथित तौर पर दो गाड़ियों से कुचले जाने के बाद हिंसा भड़क गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसान आंदोलन में 4 किसानों समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई है। BJP का दावा है कि हिंसा के दौरान उनके 3 कार्यकर्ताओं की भी मौत हो गई है।
लखनऊ में पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बनबीरपुर गांव के दौरे को रोकने के विरोध में भड़की हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रविवार दोपहर लखीमपुर खीरी में विरोध कर रहे किसानों को एक जीप के कथित रूप से कुचलने से आठ लोगों के मारे जाने की आशंका के बाद हिंसा और आगजनी हुई।
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने एक ट्वीट में दावा किया कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर लौट रहे किसानों पर हमला किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि काफिले में सवार लोगों ने गोलियां चलाईं। टिकैत ने कहा कि वह लखीमपुर खीरी जा रहे हैं और उनके आधी रात तक पहुंचने की संभावना है। इसबीच हिंसा के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री मौर्य का बनबीरपुर गांव का दौरा रद्द कर दिया गया है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए, यूपी पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। तिकोनिया, लखीमपुर खीरी जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर है और भारत-नेपाल सीमा के बहुत करीब है। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि हिंसा केशव प्रसाद मौर्य के तिकोनिया थाना क्षेत्र के बनबीरपुर गांव के दौरे से कुछ मिनट पहले हुई।
किसान नेता ने केंद्रीय मंत्री के बेटे पर लगाया आरोप
राकेश टिकैट ने एक ट्वीट में कहा कि लखीमपुरखीरी नरसंहार में दोषी अजय टेनी एवं उसका बेटा मोनू टेनी 8 हत्याओं का दोषी है, साज़िश में शामिल केन्द्रीय राज्यमंत्री को तुरंत बर्खास्त कर बेटे सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार होश में आए और किसानों के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करे। किसानों से अपील है कि शांति बनाएं रखें, जीत किसानों की ही होगी।
किसान संगठनों का आरोप है कि बीजेपी नेता के एक काफिले में शामिल गाड़ियां किसानों पर चढ़ा दी गई। भारतीय किसान यूनियन ने ट्वीट कर दावा किया कि लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्यमंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा। नाराज प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर दो गाड़ियों को जबरन रोककर उनमें आग लगा दी। किसान मौर्य के बनबीरपुर दौरे का विरोध कर रहे थे जो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और खीरी से सांसद अजय मिश्रा टेनी का पैतृक गांव है।
सरकार पर हमलावर हुआ समूचा विपक्ष
इस घटना को लेकर विपक्षी दलों कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय किसान यूनियन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और घटना के लिए बीजेपी और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर आरोप लगाया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना की खबर शेयर करते हुए ट्विट कर लिखा, जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है। लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय क्रूर कृत्य है। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट किया, लखीमपुर खीरी से दिल दहलाने वाली खबरें आ रही हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का काफिला आंदोलनकारी किसानों पर चढ़ा दिया गया। दो किसानों की मौत हो गई और कई घायल हैं।
चौधरी ने आगे लिखा है कि विरोध को कुचलने का काला कृत्य जो किया है, साजिश जब गृह मंत्री रच रहे हैं, फिर कौन सुरक्षित है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर एक ट्वीट में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि लखीमपुरी खिरी में भाजपाइयों द्वारा गाड़ी से रौंदे जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल किसान नेता तेजिन्दर सिंह विर्क जी से अभी थोड़ी बात हो पाई, उनकी अति गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार उन्हें सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराए। अखिलेश ने आगे लिखा कि बस एक मांग, मुख्यमंत्री इस्तीफा दें।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएँगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका। ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है। किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ पंहुची हैं। प्रियंका गांधी कल लखीमपुर खीरी जाएंगी। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर कल लखीमपुर जाने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …