कोलकाता (IP News). बताया जा रहा है कि मुकुल राॅय कुछ ही देर में औपचारिक तौर पर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। इससे पहले बेटे शुभ्रांशु राॅय ने टीएमसी ज्वाइन कर ली है। कोलकाता स्थित तृणमूल भवन में ममता बनर्जी और श्री राॅय की बंद कमरे में मीटिंग हो रही है।

भाजपा ने चुनाव के ठीक पहले पार्टी में आने वाले शुभेंदु अधिकारी को विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाने का निर्णय लिया था। इसको लेकर मुकुल राॅय भाजपा आलाकमान से नाराज थे। यहां बताना होगा कि मुकुल राॅय ने नवम्बर 2017 में टीएमसी छोड़ भाजपा प्रवेश किया था। सितम्बर 2020 को उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 18 सीटों पर शानदार सफलता प्राप्त की। इसका श्रेय काफी हद तक श्री राॅय को गया।