कोविड महामारी को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका की देश में लॉकडाउन या क्वारंटीन नियमों को लागू करने की कोई योजना नहीं है और वह इसके साथ ऐसे ही जीने को तैयार है। एक एजेंसी रिपोर्ट ने कहा है कि सरकार ने कोरोना महामारी पर नज़र रखते हुए अधिक व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया है।
दक्षिण अफ्रीका में विशेषज्ञों ने 9 जनवरी को कहा था कि पाबंदियों से अर्थव्यवस्था, आजीविका तथा समाज के अन्य पहलुओं पर अप्रत्यक्ष लेकिन हानिकारक प्रभाव प़ड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार को विश्वभर में लागई जा रही कोविड पाबंदियों का आंख बंद करके अनुसरण नहीं करना चाहिए। विशेषज्ञों ने कहा कि यह दक्षिण अफ्रीका में संभव नहीं है और करने से थोडा ही फायदा होगा।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण के अब तक 35 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं। इसमें से 93 हजार 278 लोगों की मौत हुई है तथा 33 लाख 60 हज़ार 879 मरीज़ों को छुट्टी दी गई। एक लाख दो हजार 476 मरीज़ों का उपचार चल रहा है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …