नागपुर, 01 नवम्बर। 02 अक्टूबर, 2023 से वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में आरंभ स्वच्छता की ‘विशेष मुहिम- 3.0’ का समापन 31 अक्टूबर, 2023 को हुआ। इस ‘विशेष मुहिम- 3.0’ के अंतर्गत वेकोलि में स्वच्छता के लिए नियमित साफ-सफाई के साथ ही स्क्रैप डिस्पोजल, शिकायतों का निराकरण, अनावश्यक फाइलों का निपटान आदि कार्य तेजी से किए गए।
इस विशेष मुहिम के तहत वेकोलि ने कुल 33 विभिन्न जगहों को स्क्रैप डिस्पोजल हेतु चिह्नित किया गया था। इस मुहिम के अंत तक कुल 45 जगहों पर यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस मुहिम में कुल 209 मिलियन टन स्क्रैप लोहा, 1,64,950 लीटर अनावश्यक तेल, 1104 पुराने टायर, 254 ख़राब बैटरी आदि का स्क्रैप डिस्पोजल किया गया है। स्क्रैप के विक्रय से कंपनी ने 190.7 लाख रुपए की राशि अर्जित की है। कंपनी के कुल 23363 वर्ग फूट जगह की सफाई की गई। इन सभी जगहों पर सफाई को बरक़रार रखने हेतु समुचित निर्देश भी दिए गए है। इस मुहिम के दौरान कार्यालयों के सौंदर्यीकरण के भी सफल प्रयास किए गए।
इस मुहिम के तहत फाइलों के निपटान का महत्वपूर्ण कार्य किया गया। इसके अंतर्गत लंबित फाइलों की समीक्षा कर उनपर समुचित कार्यवाही की गई। इस दौरान, काग़ज़ी फाइलों के साथ ही ई-ऑफिस की 32,000 फाइलों की समीक्षा की गई तथा 11677 फाइलों में उचित कार्यवाही कर निपटान किया गया।
शिकायतों के निराकरण का कार्य भी इस मुहिम का महत्वपूर्ण भाग था। इस मुहिम के अंतर्गत वेकोलि में प्राप्त सभी प्रकार की शिकायतों पर कार्यवाही कर उनका निराकरण किया गया है। इस पहल की वजह से गत 15 दिनों में आई हुई कुछ न्यूनतम शिकायतें ही कार्यवाही हेतु शेष है।
वेकोलि के इस कंपनी स्तरीय, सकारात्मक पहल से सभी कर्मियों में उत्साह है। कार्य में तेजी और आस-पास सफाई, स्पष्ट देखी जा सकती है। इस मुहिम से स्वच्छता संबंधी जागरूकता तो बढ़ी ही है साथ ही स्वच्छता का सिद्धांत कर्मियों के जीवन में अंतर्भूत होते हुए भी दिखाई पड़ रहा है। देश में स्वच्छता को आगे बढ़ने हेतु वेकोलि के प्रयास निश्चित ही सराहनीय है।