बिलासपुर, 08 जनवरी। स्पेशल कैंपेन 4.0 (स्वच्छता अभियान ) अंतर्गत एसईसीएल को तीन प्रमुख कैटेगरी साफ़-सफ़ाई, स्क्रैप डिस्पोजल व पब्लिसिटी एवं सोशल मीडिया प्रेजेंस में अवार्ड प्राप्त हुआ है। एसईसीएल सभी कोल सब्सिडियरी में अव्वल रहा।

नई दिल्ली में आयोजित समारोह में कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी के हाथों सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा ने अवार्ड प्राप्त किया। समारोह में कोयला सचिव विक्रम दत्त, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

  • Website Designing