बिहार में विशेष जांच दल जहरीली शराब हादसे की जांच करेगा, 33 लोगों की हुई है मौत

इस हादसे में मरने वालों की संख्‍या 33 हो गई है। 17 लोगों की मौत गोपालगंज में और 16 की पश्चिम चम्‍पारण के बेतिया में हुई। कईं लोगों का सरकारी और निजी अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

बिहार में विशेष जांच दल जहरीली शराब हादसे की जांच करेगा। राज्‍य के गोपालगंज और पश्चिम चम्‍पारण जिलों में मंगलवार को जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि दोषियों को सजा दी जाएगी।

इस हादसे में मरने वालों की संख्‍या 33 हो गई है। 17 लोगों की मौत गोपालगंज में और 16 की पश्चिम चम्‍पारण के बेतिया में हुई। कईं लोगों का सरकारी और निजी अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनन्‍द कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गोपालगंज के मोहम्‍मदपुर पुलिस थाने और पश्चिम चम्‍पारण के नौतन पुलिस थाने के थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और जहरीली शराब की आपूर्ति करने वाले लोगों को दंडित किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing