कर्मचारी चयन आयोग (SSC Staff Selection Commission) ने साल 2020-21 के लिए अपना कैलेंडर (ssc exam calendar 2020) जारी कर दिया है।  इस कैलेंडर में एसएससी द्वारा आयोजित होने वाली संयुक्त स्नातक स्तर (CGL – Combined Graduate Level), एसएससी एमटीएस, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (CHSL) समेत कुल 20 भर्ती परीक्षाओं की जानकारी दी गई है। इस कैलेंडर के मुताबिक एसएससी कंबांइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (SSC CGL 2020) परीक्षा 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। वहीं संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (CHSL) 16 मार्च से 27 मार्च 2020 में आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा एसएससी जूनियर इंजीनियंरिग एग्जाम (SSCjunior engineer) 30 मार्च से 2 अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। वहीं एसएससी सीएपीएफ 2020 परीक्षा (SSC CAPF-2020)का नोटिफिकेशन 17 अप्रैल को जारी किया जाएगा।  वहीं परीक्षा 28 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी।

एसएससी द्वारा जारी इस कैलेंडर को 7-13 दिसंबर 2019 के रोजगार समाचार में भी प्रकाशित किया गया है। आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, एसएससी की विभिन्न परीक्षाएं किस दिन होंगी, यहां चेक कर सकेंगे।

SSC Staff Selection Commission exam calendar 2020 देखने के लिए यहां क्लिक करें  SSC Exam calendar 2020

  • Website Designing