कोरबा, 07 मार्च। गुरुवार को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग (State Electricity Regulatory Commission), रायपुर की टीम छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह (HTPS), कोरबा पश्चिम पहुंची।
एचटीपीएस के ओआरटी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (उत्पादन) संजय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी.के स्वेन, एमके गुप्ता, पी.भास्कर राव, आर.के पांडे, एम.एस खान एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ एके कुरनाल द्वारा अध्यक्ष सीएसईआरसी, रायपुर हेमंत वर्मा के नेतृत्व में आगंतुक विशिष्ट अतिथियों दिनेश लांबा (आईटी विभाग प्रमुख, बीएसईएस ,राजधानी पॉवर लिमिटेड), नरेश अग्रवाल, महेश चौहान एवं विनोद कपिल (सेवानिवृत्त उपाध्याक्ष, जल विद्युत निगम, दिल्ली) का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।
हेमंत वर्मा ने राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अवसर पर सभागृह में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यस्थल पर संरक्षा के मानदंडों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए इस हेतु दूसरों को जागरुक, प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई।
हेमंत वर्मा द्वारा विद्युत् उत्पादकता, प्लांट लोड फैक्टर सहित अन्य पैमानों पर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के अन्य स्टेट पावर सेक्टर कंपनियों की तुलना में शीर्षस्थ स्थान प्राप्त कर राज्य के उपभोक्ताओं को कम लागत पर विद्युत् की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के प्रयासों की सराहना विद्युत् नियामक आयोग की टीम द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी, ऑटोमेशन तथा स्मार्ट मीटर के कुशलतम अनुप्रयोग द्वारा विद्युत उत्पादन, वितरण एवं पारेषण के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाते हुए उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया गया ।
विद्युत् नियामक आयोग द्वारा हसदेव बांगो जल विद्युत गृह का मुआयना किया गया। इस अवसर पर संयंत्र प्रबंधन द्वारा हाइडल पावर के क्षेत्र में विद्युत् कंपनी की वर्तमान उत्पादन क्षमता एवं भविष्य की प्रस्तावित परियोजनाओं के विषय में आयोग की टीम को जानकारी प्रदान की गई।