कोरबा (आईपी न्यूज़)। वरिष्ठ श्रमिक नेता और हिंद मजदूर सभा (HMS) के महामंत्री नाथूलाल पांडेय ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तानाशाही रवैया अपना रखा है। वाणिज्यिक खनन हेतु नीलामी स्थगित की गई है, लेकिन सरकार इस पर अडिग है। संभवतः 18 जून को इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

श्री पांडेय ने कहा कि 10 व 11 जून के विरोध दिवस को अच्छा प्रतिसाद मिला है। इसके लिए उन्होंने सभी कोल कंपनियों के एचएमएस से जुड़े लोगों का आभार जताया। साथ ही श्री पांडेय ने कहा कि सभी श्रम संघों को आपसी मनमुटाव को भूलकर एक जुटता दिखानी होगी। तभी कमर्शियल माइनिंग के फैसले के विरूद्ध मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा सकेगी। देखें नाथूलाल पांडेय द्वारा जारी किया गया पत्र :

  • Website Designing