सिंगरेनी (आईपी न्यूज़)। तेलंगाना राज्य में संचालित सिंगरेनी कॉलरिज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के श्रीरामपुर खदान एरिया में श्रमिक संगठनों द्वारा कमर्शियल माइनिंग का जोरदार विरोध किया जा रहा है। गुरुवार की आंदोलन के दूसरे दिवस ब्लैक डे मनाया गया।

एटक के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी शेख बाज़ी सईद, ब्रांच वाइस प्रेजिडेंट ए वेणु माधव सहित डी रमेश, डी विजय कुमार, जे रामुलु ने कामगारों को काली पट्टी लगाई। एटक ने इस दौरान कमर्शियल माइनिंग के फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।

 

यहां बताना होगा कि देश के कोयला उद्योग में केंद्र सरकार के कमर्शियल माइनिंग के निर्णय के विरोध हो रहा है। 10 जून को विरोध दिवस मनाया गया था। दूसरे दिन 11 जून को काला दिवस मनाया जा रहा है।

  • Website Designing