सूडान में सेना के तख्ता पलट के बाद सड़कों पर विरोध प्रदर्शन जारी है। राजधानी खारतूम में प्रदर्शनकारियों ने सेना विरोधी नारे लगाते हुए सड़कों अवरूद्ध कर दिया है।
इसे भी पढ़ें : इस कंपनी ने कर्मचारियों को दी बड़ी सुविधा, बेटा, बेटी या दामाद को ट्रांसफर कर सकेंगे अपनी नौकरी
तख्ता पलट का नेतृत्व करने वाले जनरल अब्देल फतह बुरहान ने कल सरकार को बर्खास्त कर राजनैतिक नेताओं को गिरफ्तार कर आपातकाल लगा दिया। प्रदर्शनकारी भीड़ पर सैनिकों की गोलीबारी में दस लोगों की मृत्यु हो गई है। जनरल बुरहान आज मीडिया को संबोधित करेंगे।
इसे भी पढ़ें : चार साल उम्र तक के बच्चों को मोटर साइकिल पर बिठाने के लिए इस नियम का करना होगा पालन, सुरक्षा प्रावधानों के लिए मसौदा नियम
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज सूडान संकट पर चर्चा करेगा। खारतूम के हवाई अड्डे बंद कर अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने निलंबित कर दी गई हैं। इंटरनेट और फोन लाइनें भी बंद कर दी गई हैं।
Sudan's military seized power in a coup as General Abdel Fattah al-Burhan announced a state of emergency. People opposed to the takeover barricaded streets and gunfire was heard, as demonstrators clashed with the security forces https://t.co/NNqOZyrXCF pic.twitter.com/xXhLkIE3P1
— Reuters Asia (@ReutersAsia) October 25, 2021
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …