फिलीपींस में सोमवार को ऑक्सिडेंटल मिंडोरो प्रांत में 5.5 की प्रारंभिक तीव्रता वाला भूकंप आया।फिलीपींस के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि विभाग ने कहा है कि भूकंप शाम 5.12 बजे आया। स्थानीय समयानुसार, पलुआन से लगभग 23 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 104 किलोमीटर की गहराई में भूकंप दर्ज किया गया है।
भूकंप के झटके मेट्रो मनीला, बटांगस प्रांत, जाम्बलेस प्रांत के लुजोन द्वीप पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। संस्थान ने कहा कि एक बड़े भूकंप के बाद कुछ हल्के-फुल्के झटके भी आने की उम्मीद है, लेकिन इससे नुकसान होने की संभावना नहीं है।
‘रिंग ऑफ फायर’ के साथ अपनी विशिष्ठ भौगोलिक स्थिति के कारण फिलीपींस में लगातार भूकंप के झटके आते ही रहते हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …