भारतीय नौसेना ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल-ब्रह्मोस का अपने युद्धपोत आईएनएस चेन्नई से सफल परीक्षण किया। इस प्रक्षेपास्त्र ने विस्तारित क्षमता के साथ अपने जमीनी लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा।
प्रक्षेपण की सफलता ने समुद्र में काफी दूर से भी हमले करने के जमीनी अभियानों के लिए इसकी उपयोगिता को सिद्ध कर दिया है।
ब्रह्मोस मिसाइल और आईएनएस चेन्नई- दोनों का निर्माण स्वदेश में ही हुआ है और ये दोनों अत्याधुनिक तकनीक क्षेत्र में भारत के कौशल के प्रतीक हैं।
ब्रह्मोस और आईएनएस चेन्नई- दोनों आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल की दिशा में भारतीय नौसेना के योगदान को दर्शाते हैं।
Naval variant of the BrahMos supersonic cruise missile, with an extended range of 350 to 400-km,successfully tested from destroyer INS Chennai on Saturday. A 800-km variant of the #BrahMos, which flies almost three times the speed of sound at Mach 2.8, also in the works. pic.twitter.com/g532FYBtee
— Rajat Pandit (@rajatpTOI) March 5, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …