अफगानिस्तान के काबुल में आज दोपहर रूसी दूतावास के बाहर एक आत्मघाती बम विस्फोट में 20 लोग मारे गए और रूस के दो राजनयिक घायल हो गए।
अफगानिस्तान की पुलिस ने बताया है कि काबुल में दारुलामन सड़क पर रूसी दूतावास के प्रवेश द्वार के पास आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया। हालांकि गेट के पास पहुंचते ही सशस्त्र गार्डों ने हमलावर को मार गिराया।
तालिबान के अफगानिस्तान में सत्ता में आने के बाद भी रूस ने काबुल में दूतावास बनाए रखा है। रूस आधिकारिक तौर पर तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देता है, लेकिन दोनों देशों के अधिकारियों के बीच पेट्रोल और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति के समझौते पर वार्ता चल रही है।
ℹ️🏪➡️🇦🇫⬇️Afghanistan: Russian Foreign Ministry: two employees of the Russian embassy were killed in an explosion in Kabul
In total, at least 25 people were killed and injured, according to Al Jazeera. pic.twitter.com/DMUiw1IxSw
— 🌐World News 24 🌍🌎🌏 (@DailyWorld24) September 5, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …