सुलभ इंटरनेशनल (Sulabh International) के संस्थापक बिंदेश्‍वर पाठक (Bindeshwar Pathak) का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया है। वे दिल्‍ली के एम्‍स में भर्ती थे। डॉक्‍टर बिंदेश्वर पाठक 80 वर्ष के थे। उन्‍होंने 1970 में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस की स्थापना की और सिर पर मैला ढोने की प्रथा समाप्त करने के लिए व्यापक प्रचार किया। उन्‍हें 1991 में पदम भूषण प्रदान किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने डॉक्‍टर पाठक के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है। उन्होंने कहा कि डॉक्‍टर बिंदेश्वर का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने डॉक्‍टर पाठक को ऐसा दूरदृष्टा बताया जिन्‍होंने सामाजिक प्रगति और कमजोर लोगों के सशक्तिकरण के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि डॉक्‍टर पाठक ने भारत को स्वच्छ बनाने और स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन करने को मिशन के रूप में लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉक्‍टर बिंदेश्वर पाठक के कार्य लोगों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

  • Website Designing