सूरत, 21 मार्च। मंगलवार को गुजरात के सूरत में उतरन गैस आधारित पावर स्टेशन के 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टॉवर को गिराया गया। एएनआई ने टॉवर के धराशायी होने के वीडियो जारी किया है, जिसमें टॉवर देखते ही देखते जमीदोज हो गया है। 30 साल पुराने टॉवर को नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से धराशायी किया गया। इस टॉवर का व्यास करीब 72 मीटर था। जो तापी नदी के तट पर स्थित था
उतरन गैस आधारित पावर स्टेशन के मुख्य कार्यकारी इंजीनियर आर.आर. पटेल ने बताया कि कूलिंग टॉवर को गिराने के लिए 262.5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया था, यह 30 साल पुराना प्लांट था। कोई इसके आस-पास न आए इसके लिए हमने बैरिकेडिंग की थी। इसकी 2 महीने से तैयारी चल रही थी।
#WATCH गुजरात: सुरत के उतरन गैस आधारित पावर स्टेशन के 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टॉवर को गिराया गया। pic.twitter.com/8eRqDgEiz2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023