टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने अफ़गानिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर बनाया। रोहित शर्मा 74 और केएल राहुल ने 69 रनों की पारी खेली।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत बढ़िया रही और पहले विकेट के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 86 गेंदों पर 140 रन जोड़े। इस घातक साझेदारी को करीम जनात ने रोहित (74) को आउट कर तोड़ा। रोहित के बाद राहुल (69) रन बनाकर गुलबदीन नाइब की गेंद पर बोल्ड हो गए।
हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने AFG को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 21 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए। पंत ने 13 गेंदों पर नाबाद 27 और पंड्या ने 13 गेंदों पर नाबाद 35 रनों की पारी खेली।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …