टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 चैंपियन बनी है। टी20 क्रिकेट में इस साल विश्व विजेता बनने के बाद कंगारू टीम को प्राइज मनी के तौर पर 16 लाख डॉलर (11.91 करोड़ रुपए) मिले हैं।
वहीं रनर अप रही न्यूजीलैंड की टीम को 8 लाख डॉलर (5.96 करोड़ रुपए) की पुरस्कार राशि मिली है। मिशेल मार्श को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला।
फाइनल मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात दी। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 172 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने महज 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श (77) और डेविड वार्नर (53) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …
साभार : जनसत्ता