तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एम्फोटेरिसिन की खरीद के लिए 25 करोड़ रुपए आबंटित किये हैं। राज्य में लागू लॉकडाउन में आज से कुछ ढील दी जा रही है।
लॉकडाउन को 14 जून तक बढा दिया गया है। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार किराना, फल, फूल,, मछली और मांस आदि की दुकानें सवेरे छह बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी।
सरकारी कार्यालयों में तीस प्रतिशत स्टाफ रहेगा। माचिस के कारखाने पचास प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम कर सकेंगे।
सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में एक दिन में पचास ही टोकन दिये जाएंगे। बिजली, मैकेनिक वर्कशॉप, हार्डवेयर, स्पेयर पार्ट्स और स्टेशनरी की दुकानें को खोलने की अनुमति दी गयी है।
इलैक्ट्रीशियन, प्लम्बर और अपना काम करने वाले लोगों को ई-रजिस्ट्रेशन कराना होगा। टैक्सी और ऑटो रिक्शा को कम यात्री लेकर जाने की इजाजत दी गयी है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …