टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल की शुरूआत में अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) को लॉन्च किया था। यह कार भारतीय ग्राहकों के लिए डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। बाजार में ग्राहकों का इस कार को अच्छा फीडबैक मिला है और यह बिक्री में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अपनी इसी गति को बनाए रखने के लिए टाटा ने हाल ही में अल्ट्रोज डीजल की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है।

टाटा ने अल्ट्रोज डीजल के बेस वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट में करीब 40,000 रूपए की कटौती की है। बता दें कि अल्ट्रोज़ को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था और शुरुआत में यह केवल पेट्रोल वेरिएंट उपलब्ध थी, जबकि बाद में डीजल वेरिएंट को लाया गया था। इस कार के डीजल वेरिएंट की कीमतें 6.99 लाख रुपए से लेकर 9.29 लाख (एक्स-शोरूम) है, जिसमें अगस्त 2020 में सभी वेरिएंट की कीमतों में 16,000 (बेस डीजल संस्करण को छोड़कर) रुपए की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन अब कंपनी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए यह कटौती करने का फैसला किया है, ताकि कार की बिक्री को और भी बढाया जा सके।

वर्तमान में, भारत में बिक्री पर केवल तीन डीजल हैचबैक हैं, जिसमें से अल्ट्रोज़ एक है। अल्ट्रोज को पावर देने के लिए 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट का उपयोग किया गया है जो 4,000 आरपीएम पर 89 BHP की पावर और 1,250 -3,000 आरपीएम पर 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। इसके अलावा अल्ट्रोज़ 1.2 लीटर वाले 3-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 6,000 आरपीएम पर 85 BHP की पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए हैं। अल्ट्रोज डीजल की अपग्रेड की कीमतों की बात करें तो अब एक्सएम ट्रिम की कीमत 7.50 लाख रूपए, XT ट्रिम की कीमत 8.19 लाख रूपए, XZ ट्रिम की कीमत 8.79 लाख रूपए और XZ (O) ट्रिम की कीमत 8.95 लाख रूपए तय की गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं।

 

 

  • Website Designing