नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपने उपभोक्ताओं के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता उपकरणों की रेंज लॉन्च की है, जिसमें एयर फिल्टर और सेनिटाइजेशन किट शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि नए लॉन्च किए गए सामान में एयर-ओ-प्योर 95 एयर प्यूरीफायर, एयर-ओ-प्योर 95 एयर फिल्टर और हेल्थ- प्रो सेनिटाइजेशन किट शामिल हैं।

कंपनी का दावा है कि ये सामान कार मालिकों को उनकी नई और मौजूदा टाटा कारों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इन इक्विपमेंट किट को टाटा मोटर्स के सभी आउटलेट में उपलब्ध किया गया है।

टाटा मोटर्स दावा करती है कि एयर-ओ-प्योर 95 एयर प्यूरीफायर एक सक्रिय कार्बन HEPA फिल्टर और यूवी-सी लाइट के साथ आता है जो हवा की गुणवत्ता में सुधार करता है, वायरस और बैक्टीरिया के साथ वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों को निकालता है और खतरनाक धुएं को फ़िल्टर करता है।

एयर-ओ-प्योर 95 एयर फ़िल्टर 0.3 माइक्रोन तक के बैक्टीरिया और वायरस को फ़िल्टर करने में सक्षम है, जिससे केबिन की अंदर की हवा की गुणवत्ता में सुधार और ग्राहकों को एलर्जी प्रतिक्रियाओं और श्वसन संबंधी विकारों से बचाया जा सकता है।

बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने पर्सनल व्हीकल कारोबार में 49 प्रतिशत शेयर की बिक्री की खबरों का खंडन किया है। टाटा मोटर्स ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह खबर गलत तरह से फैलाई जा रही हैं।

टाटा मोटर्स ने इन सभी ख़बरों का खंडन करते हुए कहा है कि यह खबरें गलत हैं। टाटा मोटर्स कार बिक्री में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पर्सनल कार बाजार में टाटा की कारें न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी काफी पसंद की जा रही हैं।

टाटा ने बताया कि कंपनी की कारें सुरक्षा, डिजाइन और ड्राइव एक्सपीरियंस के मामले में पीछे नहीं हैं। टाटा की कारों का बाजार धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है। कंपनी ने भारतीय ऑटो बाजार में कई नए कारों को लॉन्च किया है और आने वाले समय में और बेहतर कारों को उतारेगी।

  • Website Designing