भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट मैच 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने स्टेडियम में प्रवेश वाले दर्शकों को करोना नियमों का पालन करना पड़ेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को कोरोना गाइडलाइन जारी की है।
बीसीसीआई ने साफ किया है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगाने वालों को ही मैच देखने की इजाजत मिलेगी। इतना ही नहीं, ग्रीन पार्क में दाखिल होने के लिए 48 घंटे पहले की RT-PCR रिपोर्ट को भी अनिवार्य किया गया है। अभी टिकट की बिक्री को लेकर भी निर्णय नहीं हुआ है।
बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार ग्रीन पार्क में एंट्री के लिए कोरोना नियमों को लेकर नरमी नहीं बरती जाएगी। मास्क और सैनिटाइजर भी जरूरी रखा जाएगा। ग्रीन पार्क स्टेडियम की कुल क्षमता 32000 लोगों की है। अब यदि ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग लागू हुआ तो 16000 लोग ही ग्रीन पार्क में प्रवेश कर पाएंगे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …