नई दिल्ली, 16 जनवरी। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस साल नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने का आह्वान किया है।
नई दिल्ली में आज पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पहले दिन अपने उद्घाटन भाषण में श्री नड्डा ने उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात विधानसभा चुनाव में किये गये काम से सीख लेने को भी कहा। मीडिया से बातचीत में वरिष्ठ पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि श्री नड्डा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताया है। श्री नड्डा ने बताया कि देश भर में सौ लोकसभा क्षेत्रों में 72 हजार बूथ चिन्हित किये गये हैं जहां भाजपा कमजोर थी लेकिन हम एक लाख तीस हजार बूथों तक पहुंचे और पार्टी की नीतियों को प्रसार किया।
श्री नड्डा ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण का भी जिक्र किया। इसमें औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति, देश की विरासत पर गर्व, विकसित भारत के निर्माण की प्रतिबद्धता, अनेकता में एकता और लोगों को देश के प्रति जिम्मेदार बनाना शामिल है। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण की दो सौ 20 करोड़ खुराक देना नये भारत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि श्री नड्डा ने कहा है कि पहली बार देश के राष्ट्रपति जनजातीय समुदाय के हैं। भाजपा ने समाज के वंचित वर्ग का सम्मान किया है।