जिस ब्रीफकेस में बजट लेकर मुख्यमंत्री बघेल विधानसभा पहुंचे हैं वह कोई आम ब्रीफकेस नहीं है, आईये जानते हैं कैसे और कहां बनाया गया ये ब्रीफकेस

बजट का यह ब्रीफकेस नगर पालिक निगम रायपुर के गोकुल धाम गोठान में कार्य करने वाली एक पहल महिला स्व सहायता समूह की एसएचजी दीदी नोमिन पाल द्वारा बनाया गया है।

रायपुर, 09 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेष बघेल विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022- 23 का बजट प्रस्तुत कर रहे हैं। श्री बघेल जिस ब्रीफकेस में बजट लेकर विधानसभा पहुंचे हैं वह कोई आम ब्रीफकेस नहीं है, आईये जानते हैं कैसे और कहां बनाया गया ये ब्रीफकेस …

बजट का यह ब्रीफकेस नगर पालिक निगम रायपुर के गोकुल धाम गोठान में कार्य करने वाली एक पहल महिला स्व सहायता समूह की एसएचजी दीदी नोमिन पाल द्वारा बनाया गया है।

इस ब्रीफकेस को गोबर, चुना पावडर, मैदा लकड़ी एवं ग्वार गम के मिक्चर को परत दर परत लगाकर 10 दिनों की कड़ी मेहनत से तैयार किया गया है।

इसी तकनीक से समूह द्वारा गोबर के खड़ाव (एक तरह की चप्पल ) भी बनाई जाती है। इसमें लगे हैंडल और कार्नर कोंडागांव शहर में समूह द्वारा निर्मित बस्तर आर्ट कारीगर ने तैयार किया है।

पूर्व बजट में मुख्यमंत्री जी द्वारा कोसा का बैग उपयोग किया गया था जिससे प्रेरणा लेकर समूह द्वारा ऐसा ब्रीफकेस तैयार करने की जानकारी अधिकारियों को प्रदान की गई।

गोमय वसते लक्ष्मी की भावना से दीदियों द्वारा बजट रूपी लक्ष्मी के हर घर में पहुंचने की कामना की गई है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing