केंद्र सरकार ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना-पीएलआई लागू की है। इसे वित्त वर्ष 2022-23 से आगामी पांच वर्ष के भीतर क्रियान्वित किया जाएगा। इससे ऑटो क्षेत्र में साढ़े सात लाख से अधिक अतिरिक्त रोजगार सृजित होने का अनुमान है। इन पांच वर्षों के दौरान ये क्षेत्र 42 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक नया निवेश भी आकर्षित करेगा।
इसे भी पढ़ें : यामाहा मोटर इंडिया ने देश में Aerox 155 मैक्सी-स्कूटर किया लॉन्च, जानें कीमत
ऑटोमोबाइल और गाड़ियों के हिस्से-पुर्जे बनाने वाले क्षेत्र के लिए सरकार ने हाल ही में इस योजना को मंजूरी दी थी। इसके तहत मिलने वाले प्रोत्साहन से ये उद्योग आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस उत्पादों को देश में बनाकर दुनियाभर में उनकी आपूर्ति करने में सक्षम होगा। इस योजना से विश्वभर के ऑटो बाजार में भारत की हिस्सेदारी भी बढ़ेगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …