नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने गूगल पर एक हजार तीन सौ 37 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। गूगल को बहुपक्षीय बाजारों में अपनी मज़बूत स्थिति का दुरूपयोग करने का दोषी पाया गया है।
आयोग ने गूगल को एक निश्चित समय अवधि में अपना आचरण सुधारने का निर्देश दिया है। आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि ऑनलाइन सर्च बाजार में गूगल ने प्रतिस्पर्धी सर्च ऐप्स की बाजार पहुंच को बाधित करते हुए अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …