नई दिल्ली, 06 जून। मंगलवार को केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी (Coal Minister Pralhad Joshi) से एचएमएस, इंटक, बीएमएस, सीटू, एटक के प्रमुख नेताओं ने मुलाकात की।
इस दौरान कोयला मंत्री ने आश्वस्त किया कि कामगारों को नए वेतनमान (NCWA- XI) का लाभ एक जुलाई से मिलने लगेगा। 19 फीसदी एमजीबी को डीपीई से मंजूरी को लेकर श्री जोशी ने कहा है कि इस मुद्दे पर उनके द्वारा आज ही चर्चा की जाएगी।
कोयला मंत्री के समक्ष वेज बोर्ड के अलावा मेडिकल अनफिट, फीमेल वीआरएस, एक जनवरी 2017 से ग्रेच्युटी भुगतान का मुद्दा रखा गया। 9.4.0 को समान रूप से लागू किए जाने की मांग रखी गई। मंत्री ने सीआईएल चेयरमैन से 9.4.0 के बारे में जानकारी ली। चेयरमैन ने बताया कि इस मुद्दे पर एक समिति पहले ही गठित की जा चुकी है और रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इसे लागू करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उक्त तीनों मुद्दों को लेकर कोयला मंत्री ने चेयरमैन से एक मीटिंग बुलाने भी कहा है।
कोयला मंत्री के साथ हुई बैठक में एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, इंटक से एसक्यू जमा, बीएमएस से सुधीर घुरडे, सीटू से डीडी रामनदंन, एटक से हरिद्वार सिंह सम्मिलित हुए।