सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत ने अगले 3 से 4 वर्षों में ऑटोमोबाइल क्षेत्र (automobile sector) में विश्व का नंबर एक विनिर्माण केंद्र बनने का लक्ष्य रखा है। श्री गडकरी ने कल प्राग, चेक गणराज्य में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा, पिछले नौ साल में ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार 4.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 12.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है। श्री गडकरी ने कहा कि इस उद्योग ने देश के 4.5 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया है।