नई दिल्लीः कोरोना महामारी की वजह से कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट अटकी हुई है. फैंस भी जल्द से जल्द अपने चहेते सितारों की फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के लिए बेताब हैं. देश में जैसे-जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं, वैसे-वैसे बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज को लेकर आगे बढ़ रहा है. इस कड़ी में अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म ‘चेहरे’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर ‘चेहरे’ के प्रोड्यूसर ने इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. फिल्म की रिलीज के ऐलान से फैंस काफी रोमांचित हो गए हैं. हाल में प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने फिल्म की रिलीज को लेकर एक बयान दिया है. वे कहते हैं, ‘शो चलता रहना चाहिए. यह एंटरटेनमेंट के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के सर्वाइवल के लिए जरूरी है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर कम हो गया है. जल्द ही हालात पहले जैसे हो जाएंगे. फिर से सिनेमाघर खुलेंगे और वहां भारी मात्रा में लोग पहुंचेंगे.’
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …