केंद्र सरकार द्वारा सेना में जवानों के लिए शुरू की गई ’अग्निपथ योजना’ को लेकर बिहार से भड़की आंदोलन की चिंगारी का असर मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है।
ग्वालियर में भी युवाओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया, रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की और रेल पटरी पर भी आवागमन को प्रभावित किया है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बड़ी संख्या में युवा केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में गोला का मंदिर क्षेत्र में जमा हुए। यहां छात्रों ने टायर में आग लगा दी और विरोध प्रदर्शन शुरू किया। उसके बाद युवाओं का हुजूम बिरला नगर रेलवे स्टेशन पहुंचा।
प्रदर्शनकारी युवाओं ने रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ कर रेलवे ट्रैक पर आग लगाई और रेल गाड़ियों के आवागमन को बाधित कर दिया। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। वहीं रेलवे ने एहतियात के तौर पर ग्वालियर की ओर आने वाली गाड़ियों को पहले ही रोक दिया है।
Agneepath Protest in Gwalior: सेना में अग्निपथ से भर्ती के विराेध में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भड़की हिंसा। रेलवे स्टेशन पर की ताेड़फाेड़, ट्रैक पर लगाई आग। pic.twitter.com/0JTgdUc9nw
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 16, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …