कोरबा (IP News). जेबीसीसीआई सहित कोल इंडिया लिमिटेड की अन्य समितियों से इंटक को बाहर रखे जाने को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में मामला दायर किया गया था। इसकी सुनवाई 18 जून, 2021 को होगी। इंटक से सम्बद्ध राष्ट्रीय कोलयरी श्रमिक संघ (RCSS), एनसीएल के महामंत्री बिरेन्द्र सिंह बिस्ट मामले को लेकर कोर्ट गए थे। श्री बिस्ट एनसीएल सिंगरौली से हैं। चूंकि कोरोनाकाल की वजह से कोर्ट नियमित नहीं लग रहा है और सुनवाई आनलाइन ही हो रही है। इसलिए 18 जून को मामले की सुनवाई होगी या नहीं इसी संभावना कम नजर आ रही है। पूर्व में सुनवाई की तारीख मिली थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी थी।
यहां बताना होगा कि इंटक के बगैर जेबीसीसीआई-11 का गठन हुआ है। इंटक के तीन अलग- अलग गुटों ने प्रतिनिधित्व के लिए नाम भेजे थे। कोल इंडिया प्रबंधन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि सक्षम न्यायालय के फैसले अथवा निर्देश के बाद ही इंटक को जेबीसीसीआई में स्थान मिल सकेगा। जेबीसीसीआई में बीएमएस व एचएमएस के 4-4 एवं सीटू व एटक से 3-3 प्रतिनिधि सम्मिलित किए हैं। प्रबंधन जेबीसीसीआई की बैठक की तैयारी भी कर रहा है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …