नई दिल्ली, 19 मार्च। कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) के दीवान हाउसिंग फाइनेंस कारपोरेशन (DHFL) में डूबे 727.67 करोड़ रुपए का मामला संसद में उठा।

बुधवार को महाराष्ट्र के रामटेक संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस सांसद श्यामकुमार दौलत बर्वे ने इस घोटाले को उठाया। उन्होंने कोयला मंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि, 2014-15 में सीएमपीएफओ ने डीएचएफएल में 1390 करोड़ निवेश किया। इसमें 663 करोड़ वापस हुए और 727 करोड़ रुपए डूब गए। इस बारे में CAG (कैग) ने अपनी रिपोर्ट में लिखा। इसके बावजूद कोयला मजदूरों के मेहनत की गाढ़ी कमाई डुबाने वाले सीएमपीएफओ के अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यहां बताना होगा कि सीएमपीएफ ने वर्ष 2014- 15 में डीएचएफएल में 1390 सौ करोड़ रुपए निवेश किया था। इसमें से डीएचएफएल ने 662.58 करोड़ रुपए ही वापस किए और शेष रकम नहीं मिल सकी।

 

  • Website Designing