सिंगरौली, 15 जुलाई। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के दौरे पर पहुंचे कोयला सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन से संयुक्त श्रम संगठन से जुड़े श्रमिक नेताओं ने मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें : कोल सचिव डा. जैन ने व्यावसायिक विविधता अपनाने का किया आह्वान, एनसीएल में ली समीक्षा बैठक
संयुक्त श्रम संगठन में शामिल बीएमएस के महामंत्री पीके सिंह, एटक के महामंत्री अजय कुमार, इंटक अध्यक्ष ओपी मालवीय, एचएमएस के महामंत्री अशोक कुमार पांडेय सहित अन्य ने कोल सचिव डा. जैन को नौ बिंदुओं वाला मांग पत्र सौंपा।
कोल सचिव ने श्रमिक नेताओं से करीब आधे घण्टे तक तक चर्चा की। मांग पत्र में पहला बिंदु 11वें वेतन समझौते को लेकर था। बताया गया है कि कोल सचिव ने वेतन समझौते के विषय पर कोई चर्चा नहीं की।
पीके सिंह ने इंड से चर्चा करते हुए बताया कि कोल सचिव के समक्ष संविदा पर एचईएमएम ऑपरेटर भर्ती किए जाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग प्रमुखता से उठाई।
इसे भी पढ़ें : कोल कामगारों के वेतन समझौते को लेकर CITU मैदान पर, रामानंदन ने आवाज की बुलंद
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सीएमपीएफ एवं पेंशन भुगतान में हो रहे विलंब को कोल सचिव ने गंभीरता से लिया। कोयला सचिव ने अन्य मांगों के निराकरण को लेकर एनसीएल के अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही। देखें मांग पत्र :
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …