CIL Head Office
CIL Head Office

बिलासपुर, 02 सितम्बर। सीपीआरएमएस- एनई (CPRMS- NE) के फंड की स्थिरता के लिए गठित कमेटी 3 सितम्बर को एसईसीएल के बिलासपुर स्थित मुख्यालय में होने जा रही है। यह बैठक एसईसीएल सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा की अध्यक्षता में होगी।

इसे भी पढ़ें : SECL : कुसमुंडा खदान में उतरे CMD, कहा- विशेष रणनीति बनाकर उत्पादन बढ़ाएं

इस बैठक में डीपी एमसीएल केशव राव, डीएफ डब्ल्यूसीएल बिक्रम घोष, सीसीएल के सीएमएस डॉ सुमन सिंह, सीआईएल के कार्यकारी निदेशक वित्त एसके मेहता, सीआईएल के जीएमपी गौतम बनर्जी सम्मिलित होंगे।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

यूनियन की ओर से डीडी रामनन्दन (सीटू), राजकुमार सिंह (बीएमएस), रणविजय सिंह (एचएमएस) और एटक के सतीश कुमार केसरी बैठक में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें : कोयला ढुलाई के लिए 38 रेल परियोजनाओं पर फोकस, निजी खदानों को मिलेगा लाभ

कमेटी की यह दूसरी बैठक है। इसके पहले फरवरी 2024 में बैठक का आयोजन हुआ था। कमेटी की अनुशंसा को मानकीकरण कमेटी में प्रस्तुत किया जाएगा।

  • Website Designing