नई दिल्ली, 06 अप्रेल। नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI की अवधि 01 जुलाई, 2021 से प्रारंभ हो चुकी है, लेकिन 21 माह गुजर जाने के बाद भी 11वें वेतन समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। वेतन समझौते को पूर्ण तब माना जाएगा जब इस पर जेबीसीसीआई सदस्यों और प्रबंधन के अधिकारिक हस्ताक्षर होंगे।
19 फीसदी एमजीबी पर सहमति बन चुकी है, लेकिन डीपीई में यह मामला स्वीकृति के लिए अटका हुआ है। 18 अप्रेल को जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक बुलाई है। इस बैठक में चार्टर ऑफ डिमांड के अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
इधर, जानते हैं नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट की शुरुआत कब हुई और बीते 10 वेतन समझौते में अंतिम हस्ताक्षर करने में कितना वक्त लगा।
15 अगस्त को हुआ था प्रभावशील
देश में नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट (NCWA) 15 अगस्त, 1967 को प्रभावशील हुआ था। पहले वेतन समझौते पर 11 दिसंबर, 1974 को हस्ताक्षर किए गए थे। उस वक्त यह समझौता चार साल के लिए लागू हुआ। पहले तीन वेतन समझौते चार-चार साल के लिए लागू किए गए थे। नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-4 साढ़े चार साल के लिए लागू हुआ था। 5वें वेतन समझौते से 5-5 वर्षों के लिए इसे लागू किया जाने लगा।
- नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- I
1/1/1975 – 31/12/1978, हस्ताक्षर – 11/12/1974, अवधि – 4 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- II
1/1/1979 – 31/12/1982, हस्ताक्षर – 11/8/1979, अवधि – 4 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- III
1/1/1983 – 31/12/1986, हस्ताक्षर – 11/11/1983, अवधि – 4 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- IV
1/1/1987 – 30/6/1991, हस्ताक्षर – 27/7/1989, अवधि – साढ़े चार वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- V
1/7/1991 – 30/6/1996, हस्ताक्षर – 19/1/1996, अवधि – 5 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- VI
1/7/1996 – 30/6/2001, हस्ताक्षर – 23/12/2000, अवधि – 5 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- VII
1/7/2001 – 30/6/2006, हस्ताक्षर – 15/7/2005, अवधि – 5 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- VIII
1/7/2006 – 30/6/2011, हस्ताक्षर – 24/1/2009, अवधि – 5 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- IX
1/7/2011 – 30/6/2016, हस्ताक्षर – 30/1/2012, अवधि – 5 वर्ष - नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- X
1/7/2016 – 30/6/2021, हस्ताक्षर – 10/10/2017, अवधि – 5 वर्ष