भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में Swift Mokka Cafe Edition से पर्दा उठाया है। इस कार को बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो (BIMS) में पेश किया गया था। पूरी तरह से स्पोर्टी लुक के साथ आने वाली नई सुजुकी स्विफ्ट कार लिमिटेड एडिशन के तौर पर ही उपलब्ध है।
अब तक, अपडेटेड स्विफ्ट वेरिएंट भारत में 5.99 लाख रुपये में उपलब्ध है। लेकिन, थाईलैंड में Suzuki कंपनी द्वारा निर्मित Swift Mokka Cafe Edition की लॉन्च कीमत 6.37 लाख थाई वाट्स है.. जो हमारी करेंसी में 15.36 लाख रुपये है. इतना ही नहीं, स्विफ्ट मोक्का कैफे एडिशन पूरी तरह से इको-फ्रेंडली कार है। K12M संचालित इंजन 108 Nm का टार्क उत्पन्न करता है।
इसमें 1.5-लीटर E-20 फ्यूल टैंक, आक्रामक फ्रंट लिप स्पॉइलर, फॉग लाइट्स और बॉडी क्लेडिंग पर LED DRLs हैं। इस कार में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। 10 इंच टचस्क्रीन यूनिट के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।