केंद्रीय कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा उसकी तस्वीर हुई साफ़

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बेहद अच्छी खबर है. लंबे इंतजार के बाद, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी फिक्स हो गई है.

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बेहद अच्छी खबर है. लंबे इंतजार के बाद, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी फिक्स हो गई है. यानी अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा. औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के दिसंबर 2021 के सूचकांक में एक अंक की कमी हुई है. आपको बता दें कि महंगाई भत्ते के लिए 12 महीने के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है जिसका औसत 34.04% है. लेकिन, महंगाई भत्ता हमेशा पूर्णांक में ही दिया जाता है. यानी जनवरी 2022 से कुल महंगाई भत्ता 34% मिलना तय है.

जानिए कब होगा ऐलान

इस समय कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता पहले से मिल रहा है. लेकिन आपको बता दें कि जनवरी 2022 से 3% और महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, बेसिक सैलरी पर ही महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है. उम्मीद है कि मार्च में इसका ऐलान हो सकता है. दरअसल, चुनाव के चलते आचार संहिता लगी है और इसलिए सरकार इसका ऐलान नहीं करेगी.

दिसंबर में AICPI-IW में आई गिरावट

गौरतलब है कि सरकार के इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा. इसके बाद अब अगले महंगाई भत्ते की गणना जुलाई 2022 में की जाएगी. दिसंबर 2021 के लिए AICPI-IW के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. इस आंकड़े के अनुसार, दिसंबर में यह आंकड़ा 0.3 अंक गिकर 125.4 अंक पर रहा. नवंबर में ये आंकड़ा 125.7 अंक पर था. और दिसंबर में 0.24% की कमी आई है. लेकिन, इससे महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी कोई असर नहीं पड़ा है. लेबर मिनिस्‍ट्री के AICPI IW के आंकड़े आने के बाद यह तय हो गया है कि इस बार महंगाई भत्‍ते में 3 फीसदी बढ़ेगा.

नवंबर में हुई थी बढ़ोतरी

लेबर मिनिस्‍ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2021 में AICPI-IW सूचकांक में 0.8% की तेजी आई थी और यह 125.7 पर पहुंच गया था. उससे साफ हो गया था महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. अब दिसंबर 2021 के आंकड़े में भले ही मामूली गिरावट आई है, लेकिन जनवरी 2022 में 3 फीसदी की दर से ही DA में बढ़ोतरी होगी. सरकारी कर्मचारियों का DA अभी 31 फीसदी है. अब 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 34 फीसदी पर पहुंच जाएगा.

DA CALCULATOR FROM JULY 2021

महीना अंक DA प्रतिशत

जुलाई 2021 353 31.81%
अगस्त 2021 354 32.33%
सितंबर 2021 355 32.81%
नवंबर 2021 362.016 33 %
दिसंबर 2021 361.152 34%

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing