Apple ने शुक्रवार को भारत में सभी iPhone की कीमतों में 5,900 रुपये तक की कटौती की है। यह कदम भारत के बजट में मोबाइल फोन पर आयात शुल्क कम करने की घोषणा के बाद उठाया गया है। अब मोबाइल फोन पर आयात शुल्क 22% से घटकर 17% हो गया है।

इसके अलावा, बजट में चार्जर और पीसीबीए (स्मार्टफोन असेंबलिंग में एक महत्वपूर्ण घटक) पर आयात शुल्क भी 20% से घटाकर 15% कर दिया गया है। कंपनी ने सबसे ज्यादा कीमत में कटौती एंट्री-लेवल आईफोन SE में की है, जिसे भारत में ही असेंबल किया जाता है। इसकी कीमत 49,900 रुपये से घटाकर 47,600 रुपये कर दी गई है, जो कि 4.6% की कटौती है। इससे एप्पल को भारतीय बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

भारत में महंगे iPhone की कीमतें भी कम हुईं

एप्पल ने भारत में आयात किए जाने वाले आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स की कीमतें भी कम कर दी हैं। आईफोन 15 प्रो की कीमत 5,100 रुपये कम होकर 129,800 रुपये हो गई है, जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 5,900 रुपये कम होकर 154,000 रुपये हो गई है।

भारत में असेंबल किए जाने वाले दूसरे आईफोन मॉडल की कीमतों में बहुत कम कटौती हुई है। नए आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के साथ-साथ पिछले साल के आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस की कीमत में सिर्फ 300 रुपये की कटौती हुई है। ये मॉडल भारत में ही असेंबल किए जाते हैं, इसलिए इन पर आयात शुल्क कम होने का फायदा नहीं हुआ है।

Source : Business Standard

  • Website Designing