सरगुजा जिले में हसदेव बचाव आंदोलन (Hasdev Bachao Andolan) के धरना स्थल को आग लगा दी गई। आगजनी की इस घटन से झोपड़ीनुमा पंडाल जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि रविवार की देर रात धरना स्थल को आग के हवाले किया गया।
यहां बताना होगा कि हरिहरपुर में हसदेव क्षेत्र में कोयला खदानों और वृक्षों की कटाई के विरोध में यह आंदोलन चल रहा है। हसदेव अरण्य बचाव समिति 755 दिन से आंदोलन कर रही है। इसी बीच रविवार रात को यह घटना हुई है। हालांकि आग कैसे लगी या लगाई गई यह साफ नहीं हो सका है।
समिति ने इसकी शिकायत उदयपुर थाने में की है। वहीं आंदोलनकारियों का कहना है कि नई कोयला खदानों की स्वीकृति के विरोध में यह आंदोलन चलता रहेगा।