इंडियन प्रीमियर लीग-आईपीएल के बाकी मैच 19 सितम्बर से 15 अक्तूबर तक संयुक्त अरब अमारात में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-आईसीसी ने अभी तक ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप की तारीखों की घोषणा नहीं की है।
इसे भी पढ़ें: विश्व कप चरण 3 के लिए भारतीय तीरंदाज पेरिस रवाना, एनटीपीसी भारतीय तीरंदाजी संघ को कर रहा सहयोग
विश्व कप आईपीएल के बाद शुरू होना है। विश्व कप का आयोजन भी भारत में होना था, लेकिन अब यह टूर्नामेंट अमीरात या पडोसी देश ओमान में खेला जा सकता है। क्रिकेट बोर्ड को 28 जून तक आईसीसी को यह बताना है कि देश में कोविड महामारी के कारण वह विश्व कप का आयोजन भारत में कर सकता है या नहीं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …