साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को सर्राफा बाजार में तेजी का दौर रहा। हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने का भाव 48000 रुपये के ऊपर आ गया है। सोना आज 280 रुपये चढ़कर 48,078 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी महंगी होकर 61,896 रुपये किलो पर खुली। आज IBJA की वेबसाइट पर यह रहे सोने के भाव..
24 कैरेट सोने का भाव 48,078 रुपये पर खुला। कल गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 47,798 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 280 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,885 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,039 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,059 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,126 रुपये रहा।
सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 61,896 रुपये रहा। चांदी का रेट कल 61,113 रुपये पर बंद हुआ। चांदी में 779 रुपये की गिरावट देखने को मिली।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …