नई दिल्ली, 27 मई। कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि 2022-23 के लिए 700 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसे भी पढ़ें : सरकार ने भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड के नीतिगत विनिवेश प्रक्रिया पर रोक लगाई
बिजनेस लाइन के साथ एक साक्षात्कार में श्री अग्रवाल ने कहा कि 700 मिलियन टन का टारगेट चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन इसे हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में कोयले की मांग निरंतर बढ़ रही है। ऐसे में 700 मिलियन टन के लक्ष्य को लेकर काम करना होगा।
इसे भी पढ़ें : JBCCI की 5वीं बैठक के पहले CIL के बेहतर वित्तीय नतीजे!, क्या जुलाई में होगी मीटिंग?
चेयरमैन ने कहा कि वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 622.6 मिलियन टन का उत्पादन किया है। वर्ष 2011 की तुलना में 27.4 मिलियन टन की वृद्धि दर्ज की गई है। वार्षिक लिहाज से 4.4 प्रतिशत की वृद्धि है। 2020- 21 में सीआईएल ने 596.2 मिलियन टन उत्पादन किया था।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …