नई दिल्ली, 11 मई। देश के विद्युत संयंत्रों में कोयले की कमी बनी हुई है। संयंत्रों को आपूर्ति बढ़ाने के लिए कोयला एवं रेल मंत्रालय आपसी समन्वय से काम कर रहे हैं। रेलवे ने बड़ी संख्या में यात्री गाड़ियों को रद्द किया है ताकि कोयला लदान वाली मालगाड़ियों को रास्ता दिया जा सके।
इधर, कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा अनुषांगिक कपंनियों के रैक प्लान में भी इनकी संख्या में बढ़ोतरी की है। कोयला मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार ईसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल, डब्ल्यूसीएल, एसईसीएल, एमसीएल से रोजाना 320 रैक कोयला ढुलाई की जानी है।
जबकि सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) से प्रतिदिन 34 रैक कोयला ढुलाई का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह 354 रैक कोयला ढुलाई का टारगेट है, लेकिन इसके मुकाबले 302 रैक ही निकल पा रहे हैं। इनमें सीआईएल की अनुषांगिक कपंनियों से 266 रैक कोयला लदान एवं ढुलाई हो रही है।
देखें कंपनीवार प्रतिदिन रैक का लक्ष्य एवं ढुलाई :
कंपनी रैक ढुलाई
ईसीएल 22 19
बीसीसीएल 22 22
सीसीएल 48 44
एनसीएल 36 34
डब्ल्यूसीएल 30 27
एसईसीएल 52 45
एमसीएल 110 75
एससीसीएल 34 36
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …